Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / हरियाणा: प्रशासन की मुहिम लाई रंग, किसानों द्वारा पराली जलाने के मामलों में आई कमी!

हरियाणा: प्रशासन की मुहिम लाई रंग, किसानों द्वारा पराली जलाने के मामलों में आई कमी!

टोहाना क्षेत्र में पराली जलाने के मामलों में इस बार कमी देखने को मिली है, जहां किसानों द्वारा 78 फीसदी पराली कम जलाई गई है। प्रशासन द्वारा किसानों का सहयोग करने पर आभार जाताया है तथा कहा कि जिन किसानों ने सहयोग किया है उन्हें सरकार की तरफ से 1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

मेहला ने कहा कि जिन किसानों ने पराली को आग लगाई है, ऐसे 17 किसानों के खिलाफ थाने में एफ आई आर भी दर्ज करवाई गई है। कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश मेहला ने बताया कि पिछली बार टोहाना में 252 जगह पर पराली जलाने की लोकेशन सामने आई थी जबकि इस बार 78 फीसदी कम होकर 56 लोकेशन सामने आई है। ऐसे में क्षेत्र के किसानों में जागरूकता देखने को मिली है, जिन्होंने पराली को आग लगाने की बजाय उनकी गांठ बनाकर प्रशासन का सहयोग किया है। ऐसे किसानों को सरकार की ओर से 1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं 17 किसानों के खिलाफ पराली जलाने पर केस दर्ज करवाया है।