Thursday , September 18 2025

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में हुआ 76.34 प्रतिशत मतदान

रायपुर 21 नवम्बर।तमाम आशंकाओं को झुठलाते हुए छत्तीसगढ़ में कल दूसरे एवं आखिरी चरण के हुए चुनाव में 76.34 प्रतिशत मतदान हुआ।हांलाकि शहरी क्षेत्रों में मतदान में अपेक्षाकृत कम उत्साह देखा गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मतदान की पूरी रिपोर्ट आने के बाद आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 18 सीटे पर हुए चुनाव में 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ था।दोनो चरणों को मिलाकर राज्य की 90 सीटो पर हुए चुनाव में 76.35 प्रतिशत मतदान हुआ।यह 2013 में हुए चुनाव में हुए मतदान से लगभग एक प्रतिशत कम मतदान इस बार हुआ।उन्होने बताया कि दूसरे चरण में कल हुए मतदान में सबसे अधिक 88.99 प्रतिशत मतदान धमतरी जिले की कुरूद विधानसभा सीट पर हुआ,जबकि सबसे कम 60.30 प्रतिशत रायपुर उत्तर सीट पर हुआ।

श्री साहू ने बताया कि छह विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक तथा 30 सीटो पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। उन्होने बताया कि मतदान में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने काफी रूचि ली इनमें महिलाओं की तादाद ज्यादा थी।उन्होने बताया कि सभी 72 क्षेत्रों की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों की उपस्थिति में सील कर दिया गया है।प्रत्येक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए एक – एक कम्पनी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है,जबकि रायपुर जिले के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए दो कम्पनी की तैनाती की गई है।