Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / चंद्रबनी के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जूतों के फीतों से गला घोंट युवक को उतारा मौत के घाट

चंद्रबनी के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जूतों के फीतों से गला घोंट युवक को उतारा मौत के घाट

राजधानी देहरादून में सुबह-सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी फैल गई। जूतों के फीतों से गला घोंटकर युवक की हत्या की गई।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। चंद्रबनी के पास यमुनोत्री एनक्लेव के पास वारदात को अंजाम दिया गया। युवक बिहारीगढ़ का रहने वाला था।