चंडीगढ़ 21 नवम्बर।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अमृतसर के राजासांसी निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमले के 72 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामला हल कर लिया है।
इस हमले में एक आतंकवादी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में तीन लोग मारे गये थे और 15 अन्य घायल हो गये थे।
कैप्टन सिंह ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई समर्थित खालिस्तानी ताकतें हैं।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी ने बताया कि उसका संबंध खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से है।हमले के लिए उसे ग्रेनेड, पाकिस्तान स्थित केएलएफ के सरगना हरमीत सिंह हैप्पी ने मुहैया कराये थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India