Tuesday , October 14 2025

आत्मघाती हमलावर ने बैंक में विस्फोट से उड़ाया

काबुल 29 अगस्त।अफगानिस्‍तान में आज एक आत्‍मघाती हमलावर ने काबुल में भारी सुरक्षा वाले अमरीकी दूतावास के पास एक बैंक के अंदर अपने आपको विस्‍फोट से उड़ा लिया।

काबुल पुलिस प्रमुख बशीर मुजाहिद ने बताया कि हमले में एक निजी बैंक को निशाना बनाया गया। धमाके के समय बहुत से ग्राहक ईद की छुट्टियों से पहले पैसे निकालने के लिए बैंक में मौजूद थे। अभी तक हताहतों की संख्‍या के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने चार लोगों के मारे जाने और तीन के घायल होने की पुष्टि की है।अभी तक किसी आतंकी गिरोह ने विस्‍फोट की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।