Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / मध्य प्रदेश और मिजोरम में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान

मध्य प्रदेश और मिजोरम में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान

नई दिल्ली 28 नवम्बर।मध्य प्रदेश और मिजोरम विधानसभा चुनाव में प्रारंभिक सूचना के अनुसार करीब 75 प्रतिशत वोट डाले गए।

मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 सीटों वाली विधानसभाओं के लिए आज मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में 72 दशमलव एक-तीन प्रतिशत वोट डाले गए थे जबकि मिजोरम में 83 दशमलव चार-एक प्रतिशत मतदान हुआ था।

निर्वाचन उपायुक्त सुदीप जैन ने आज शाम यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मिजोरम में मतदान शांतिपूर्ण रहा।मिजोरम में कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। महिला, युवा और वरिष्‍ठ नागरिकों ने मतदान में बड़ा उत्‍साह दिखाया।

निर्वाचन उपायुक्त चन्द्रभूषण कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में मतदान शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित तीन निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान उत्साहजनक रहा।