नई दिल्ली 06 दिसम्बर।विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के विरूद्ध भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आरोप पर विपक्षी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही पहले दिनभर के लिए स्थगित की गई। शून्यकाल के दौरान श्री दुबे ने अमरीका आधारित एक निवेशक, एक विदेशी मीडिया प्लेटफॉर्म और कांग्रेस की भारत की सफलता गाथा को पटरी से उतारने की कोशिश संबंधी कल के अपने आरोपों को दोहराया। जब भाजपा सांसद को बोलने की अनुमति दी गई तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
इससे पहले सदन की कार्यवाही आज जब शुरू हुई तो कांग्रेस के सांसदों सहित विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से सदन में प्रश्नकाल चलाने की अनुमति देने का आग्रह किया लेकिन सदस्यों ने उनके आग्रह पर ध्यान नहीं दिया। हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा, तो सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।