Tuesday , January 21 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / दिल्ली: हर घंटे पकड़े जा रहे हैं बिना पीयूसीसी के 353 वाहन

दिल्ली: हर घंटे पकड़े जा रहे हैं बिना पीयूसीसी के 353 वाहन

राष्ट्रीय राजधानी में बिना पीयूसीसी (वैध प्रदूषण जांच पत्र) के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक घंटे में 353 वाहन हर रोज पकड़े जा रहे हैं। ये डाटा दो दिसंबर का है। एक दिसंबर को हर घंटे 347 वाहन बिना पीयूसीसी के पकड़े गए। सबसे ज्यादा 30 नवंबर को पकड़े गए। इस दिन हर घंटे 389 वाहन पकड़े गए। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले वर्ष 2023 के मुकाबले इस वर्ष में बिना पीयूसीसी पकड़े जाने वालों वाहनों की संख्या में 95.88 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डाटा को देखे तो दिल्ली में दो दिसंबर को बिना पीयूसीसी चलने वाले 8460 वाहनों का चालान किया गया। बताते चलें कि बिना पीयूसीसी चलने वाले वाहनों को 10 हजार रुपये का चालान होता है। 1 दिसंबर को 8344 वाहनों का चालान किया गया। इस हिसाब से हर घंटे में बिना पीयूसीसी के 347 वाहन पकड़े गए। सबसे बड़ा आंकड़ा 30 नवंबर का है। इस दिन बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चलने वाले 9326 वाहन पकड़े गए। ऐसे में हर घंटे में बिना प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के 389 वाहनों का चालान किया गया। हालांकि इन दिनों ग्रेप 3 व 4 लागू था।

95.88 फीसदी बढ़ी बिना पीयूसीसी चलने वाले वाहनों की संख्या
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डाटा के अनुसार, वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में बिना पीयूसीसी के पकड़े गए वाहनों की संख्या 95.88 फीसदी बढ़ी है। वर्ष 2024 में दो दिसंबर तक बिना पीयूसीसी चलने वाले 456189 वाहनों को चालान किया गया है। हालांकि साल पूरा होने में 19 दिन बाकी हैं। हर रोज के हिसाब से देखा जाए तो हर दिन 4222 वाहन बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चलने वाले पकड़े गए। इस तरह वर्ष 2023 में बिना पीयूसीसी के 232885 वाहन पकड़े गए। वर्ष 2022 में 164638 वाहन पकड़े गए थे।

1458.90 फीसदी बढ़ी पुराने वाहनों को पकड़ने की रफ्तार –
राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया। साथ ही दिल्ली पुलिस ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पुराने वाहनों को पकड़ने का आंकड़ा 1458.90 फीसदी बढ़ी है। पिछले वर्ष 2023 में जहां 10/15 वर्ष 528 वाहन पकड़े गए। वहीं इस वर्ष 2 दिसंबर तक 8531 पुराने वाहन पकड़े गए हैं।

प्रदूषण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा-
दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में चलाए गए अभियान के लिए बनाई टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यबीर कटाना ने बताया कि भले ग्रेप-3/4 खत्म कर दिया गया है, मगर यातायात पुलिस का प्रदूषण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रेन-3/4 में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के लिए खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही थी वह आगे भी जारी रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस ने ये कदम उठाए हैं-
दिल्ली की बॉर्डरों से पहले ही पड़ोसी राज्यों के जिलों में जाकर ट्रक जैसे भारी वाहनों को रोकने के लिए यहां की पुलिस के साथ टास्क फोर्स बनाई गईट्रैफिक पुलिस ने नियमित के अलावा दिल्ली के बाॅर्डरों पर अतिरिक्त टीमें तैनात कींट्रैफिक पुलिस के साथ पीसीआर की जवानों से लैस 88 प्रखर वैन लगाईंस्थानीय पुलिस को भी चालान करने का अधिकार व चालान मशीन दी गईट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिल्ली के बॉर्डरों पर पूरी रात तैनात रहते हैं