Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / आरोपी की हिरासत में मौत पर आठ पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

आरोपी की हिरासत में मौत पर आठ पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

शिमला 29 अगस्त।हिमाचल प्रदेश में सी.बी.आई ने 18 जुलाई की रात को कोटखाई पुलिस थाने में सामूहिक दुष्‍कर्म के एक आरोपी की हिरासत में मौत के सिलसिले में आठ पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

कोटखाई वन क्षेत्र में एक नाबालिग स्‍कूली छात्रा की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या कर दी गई थी,उसका शव छह जुलाई को मिला था।

एक आरोपी सूरज की हिरासत में हुई मौत की चल रही जांच के मामले में ये गिरफ्तारियां की गई हैं।गिरफ्तार अधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक जेड एच जैदी, डीएसपी थियोग मनोज कुमार,कोटखाई पुलिस थाने के तत्‍कालीन एसएचओ राजेन्‍द्र कुमार व पांच अन्‍य पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।

ये वरिष्‍ठ अधिकारी सामूहिक दुष्‍कर्म मामले की जांच के लिए राज्‍य सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी के सदस्‍य थे। स्‍थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि एसआईटी ने दुष्‍कर्म मामले में गलत तरीके से निर्दोष लोगों को फंसाया है।