नई दिल्ली 06 दिसम्बर।केन्द्र सरकार ने केरल में हाल ही में आई भीषण बाढ़ के मद्देनजर राज्य के लिए 3048 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त सहायता राशि मंजूर की है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समिति की बैठक में यह मंजूरी दी गई।
केन्द्र सरकार ने समुद्री तूफान से प्रभावित आंध्र प्रदेश के लिए 539 करोड़ रुपये से अधिक और भूस्खलन प्रभावित नगालैंड के लिए 131 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि को भी मंजूरी दी है।