Friday , December 27 2024
Home / मनोरंजन /  Rupali Ganguly पर फिर बरसीं सौतेली बेटी Esha Verma, बयां किया अपना दर्द!

 Rupali Ganguly पर फिर बरसीं सौतेली बेटी Esha Verma, बयां किया अपना दर्द!

रुपाली गांगुली इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अभिनेत्री पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद अनुपमा स्टार ने उन्हें करारा जवाब दिया था। अब एक बार फिर ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर कटाक्ष किया है।

ईशा वर्मा, रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा की दूसरी पत्नी सपना वर्मा की बेटी हैं। 2020 से पहले ईशा और रुपाली के बीच अच्छा बॉन्ड था, लेकिन फिर एक पोस्ट के जरिए ईशा ने रुपाली पर उन्हें पिता से अलग करने का आरोप लगाया था। सालों बाद जब यह मामला फिर से लाइमलाइट में आया तो रुपाली ने ईशा के खिलाफ मानहानि का केस ठोक दिया और उन्हें करारा जवाब दिया। अब एक बार फिर ईशा वर्मा ने रुपाली पर भड़ास निकाली है।

रुपाली पर बरसीं सौतेली बेटी
ईशा वर्मा ने एक पोस्ट के जरिए रुपाली गांगुली पर पावर और पैसा का गलत इस्तेमाल करने पर नाराजगी जाहिर की है। मनी कंट्रोल के मुताबिक, ईशा ने कहा, “फेम, पैसा और पावर कुछ समय के लिए ही सच को दबा सकते हैं लेकिन वे कभी भी हुए नुकसान को मिटा नहीं सकते हैं।” उन्होंने कहा कि चरित्र का निर्माण शब्दों से नहीं बल्कि कर्मों से होता है।

ईशा वर्मा ने बयां किया दर्द
ईशा वर्मा ने एक और पोस्ट में कहा कि प्रभावशाली लोग बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के सामने क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं। वे अपने स्वार्थ के चलते दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं और उन्हें दर्द में छोड़ देते हैं। इसके अलावा ईशा वर्मा ने बताया कि यह हालिया कमेंट्स का जवाब है। उन्होंने आगे कहा, “मैं सही बात के लिए खड़ी होने और झूठ सामने आने पर उसका समाधान करने में विश्वास करती हूं।” फिलहाल, ईशा के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट मौजूद नहीं हैं।

रुपाली गांगुली पर लगे ये आरोप
ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर उनकी मां के गहने चोरी करने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि रुपाली उन्हें उनके पिता से बात नहीं करने देती हैं। मालूम हो कि रुपाली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा से शादी की थी। रुपाली और अश्विन का एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है।