Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

जम्मू 15 दिसम्बर।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ।सुरक्षा बलों की फायरिंग में सात पत्थरबाज भी मारे गए।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि जिले के खारपोरा सिरनू गांव में आतंकवादियों का सुराग मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष दल और सीआरपीएफ के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया, जब सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद  मुठभेड़ शुरू हो गई।सेना के दो जवान घायल हुए।जख्मी हुए एक जवान ने बाद में दम तोड़ दिया।

उन्होने बताया कि सात पत्थरबाज उस वक्त मारे गए जब वे मुठभेड़ वाली जगह के बहुत ही करीब पहुंच गए।