महाकुंभ को लेकर रेलवे तैयारी में जुटा हुआ है। भारी भीड़ आने वाली है लिहाजा कन्याकुमारी और विशाखापट्टनम से कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की योजना है।
महाकुंभ को लेकर कन्याकुमारी-बनारस कुंभ मेला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 17 फरवरी से 20 फरवरी तक होगा। कन्याकुमारी-बनारस स्पेशल कन्याकुमारी से रात 8.30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन बनारस स्टेशन रात 9.35 बजे पहुंचेगी।
वहीं, बनारस-कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन बनारस से शाम 6.05 बजे खुलेगी और तीसरे दिन कन्याकुमारी रात 9 बजे पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विशाखपट्टणम-गोरखपुर कुंभ मेला का संचालन पांच जनवरी से 19 फरवरी तक होगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वाराणसी कैंट में रुकेगी।