पुणे 30 अगस्त।मौसम विभाग ने गुजरात, कोंकण और गोआ के कुछ क्षेत्रों में आज भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।
विभाग ने अनुमान जताया है कि मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के दक्षिणी और तटवर्ती क्षेत्रों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।पश्चिमी तट के निकट तेज हवायें चलने की आशंका है।
मछुआरों को दक्षिणी गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र तट और केरल तटों तथा लक्षद्वीप में समुद्र में जाते समय सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।