नई दिल्ली 19 दिसम्बर।जम्मू-कश्मीर में छह महीने का राज्यपाल शासन समाप्त होने के बाद आज आधी रात से राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर आज इस आशय का आदेश जारी किया।
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी – भाजपा गठबंधन की सरकार से भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद राज्य सरकार के अल्पमत में आ जाने के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्यपाल शासन लगाया गया था, जो आज समाप्त हो गया।