Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर रोक लगाने के निर्देश

पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर रोक लगाने के निर्देश

केवडिया(गुजरात)20दिसम्बर।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा संस्‍थानों को पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं।

श्री सिंह ने राज्‍यों के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षकों के सम्‍मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में हाल की आतंकी घटनाओं से संकेत मिलता है कि पाकिस्‍तान में सिक्‍ख उग्रवादी तत्‍व और पाकिस्‍तान के आतंकी गुट,पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी तीन दिन के सम्‍मेलन के दौरान पुलिस प्रमुखों और वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

सभी राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और आईजीपी के अलावा राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी की प्रमुख केन्‍द्रीय जांच ब्‍यूरो,आईबी,नशीले पदार्थ विभाग और विभिन्‍न पुलिस प्रशिक्षण अकादमियां भी इस कांफ्रेंस में हिस्‍सा ले रही हैं।