Friday , January 30 2026

मेडिकल की अन्तिम चरण की कांउसिंलिंग सात सितम्बर तक बढ़ी

नई दिल्ली 30 अगस्त।उच्चतम न्यायालय ने नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए परामर्श के अंतिम चरण की समय सीमा सात सितंबर तक बढ़ा दी है।

न्यायालय के इस निर्णय से 2017-18 के एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

उच्चतम न्यायालय ने हालांकि स्पष्ट किया है कि केवल डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है तथा इसे और आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। जिन पंजीकृत छात्रों को परामर्श के पहले दो चरणों में कोई कॉलेज नहीं मिल सका है उनपर इस अंतिम चरण-मॉप अप राउंड में विचार किया जा रहा है। पहले परामर्श का यह चरण 31 अगस्त तक चलना था।