Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / अमरीकी ओपन में सानिया,लिएंडर और बोपन्ना कल से करेंगे मुकाबले की शुरूआत

अमरीकी ओपन में सानिया,लिएंडर और बोपन्ना कल से करेंगे मुकाबले की शुरूआत

वाशिंगटन 30अगस्त।अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और अन्य भारतीय खिलाड़ी कल से डबल्स मुकाबलों की शुरूआत करेंगे।

महिला डबल्स में भारत की सानिया मिर्जा और चीन की पेंग शुई का पहले दौर में मुकाबला क्रोएशिया के पैट्रा मैट्रिक और दोना वेकिक से होगा।

पुरूष डबल्स में भारत के लिएंडर पेस और पूरव राजा सर्बिया के विक्टर त्रोइकी और जैन्को तिपसारेविक के साथ खेलेंगे। रोहन बोपन्ना, उरूग्वे के जोड़ीदार के साथ पहले दौर में अमरीका के ब्रैडले क्लन और स्काट लिप्सिकी के साथ खेलेंगे।दिविज शरण और जर्मनी के आंद्रे बैगमन की जोड़ी का मुकाबला स्पेन के फैलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज से होगा।

मिकस्ड डबल्स में सानिया क्रोएशिया के इवान डोडिग का मुकाबला जेलिना ओस्टोपैनेको और फैबरिस मार्टिन के साथ होगा।