नई दिल्ली 29 दिसम्बर।दिल्ली की एक विशेष अदालत ने अगुस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की प्रवर्तन निदेशालय में हिरासत की अवधि और सात दिन के लिए बढ़ा दी है।
निदेशालय ने अदालत को बताया कि मिशेल पूछताछ के दौरान कानूनी सहायता का दुरूपयोग कर रहा था, क्योंकि वह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बारे में पूछे गये सवालों का उत्तर देने से पहले चिट भेजकर अपने वकीलों की सलाह ले रहा था।
प्रर्वतन निदेशालय ने कहा कि इस मामले में बड़े षडयंत्र का पर्दाफाश करने के लिए उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाना जरूरी है।