Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / जाने-माने फिल्मकार मृणाल सेन का निधन

जाने-माने फिल्मकार मृणाल सेन का निधन

कोलकाता 30 दिसम्बर।जाने-माने फिल्‍मकार मृणाल सेन का आज सुबह यहां के भोवानीपोर में उनके निवास पर निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे।

पद्मभूषण और दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित मृणाल सेन ने एक दिन अचानक, पदातिक,  मृगया, अकालेर संधाने, कोरस, खारिज, खंडहर और कलकत्‍ता 71 जैसी फिल्‍मों के जरिए देश में समानान्‍तर सिनेमा की शुरूआत की थी। 1995 में आई फिल्‍म रात भोरे में उन्‍होंने पहली बार निर्देशन किया था। वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर केन्द्रित फिल्‍मों के लिए जाने जाते थे।

श्री सेन 12 अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित मृणाल सेन इंडियन पीपल्‍स थिएटर एसोसिएशन(इप्‍टा) के सदस्‍य रहे थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन राठौड़ ने श्री सेन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।अपने ट्वीट संदेश में श्री कोविंद ने कहा कि उनके निधन से बंगाल, भारत और सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।श्री राठौड़ ने कहा कि उनके निधन से  एक युग का अंत हो गया है।