Wednesday , January 15 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / यूपी: खत्म हुईं सर्दी की छुट्टियां… आज से खुल रहे हैं स्कूल

यूपी: खत्म हुईं सर्दी की छुट्टियां… आज से खुल रहे हैं स्कूल

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां मंगलवार को समाप्त हो गईं। बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को आगे बढ़ाया नहीं है। इसके साथ ही विद्यालय बुधवार से निर्धारित समय पर खुलेंगे और पठन-पाठन होगा। परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक थीं। इसके साथ ही 15 जनवरी बुधवार से विद्यालय पूर्व निर्धारित समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि निदेशालय की ओर से छुट्टियों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। आवश्यकतानुसार जिला स्तर पर डीएम इसके लिए निर्णय ले सकेंगे। वहीं बुधवार से माध्यमिक विद्यालय भी पूर्व निर्धारित समय सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक चलेंगे। बता दें कि पूर्व में ठंड को देखते हुए मकर संक्रांति तक विद्यालयों का समय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया था। इसमें भी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आगे कोई बदलाव नहीं किया है।