नई दिल्ली 01 जनवरी।केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों में लगभग 11 हजार करोड़ रूपये का पूंजी निवेश किया है।
यह राशि सार्वजनिक क्षेत्र के सात बैंकों में किये जाने वाले दो खरब 86 अरब 15 करोड़ रूपये के पूंजी निवेश का हिस्सा है। पुन: पूंजी निवेश से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ऋण देने की क्षमता बढ़ेगी।यूको बैंक को कल वरीयता आवंटन के रूप में 30 अरब 74 करोड़ रूपये की इक्विटी प्राप्त हुई। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 44 अरब 98 करोड़, सिंडिकेट बैंक को 16 अरब 32 करोड़ और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 16 अरब 78 करोड़ रूपये की पूंजी प्राप्त हुई।
सरकार बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाईटिड बैंक ऑफ इंडिया में पूंजी आवंटन पहले ही कर चुकी है।