नई दिल्ली 18 जनवरी।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक सहित छह अधिकारियों को हिरासत में लिया है।
ये गिरफ्तारियां कल यहां प्राधिकरण के कार्यालय में तलाशी के दौरान की गईं। प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायतें मिली थीं।
युवा कार्य और खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि हमें खबर लगी कि हमारे खेल विभाग के कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। हम उनका तबादला कर सकते थे लेकिन उससे समस्या हल नहीं होती, सिर्फ छुप जाती। जैसा हमारी सरकार के साथ जनता उम्मीद करती है। हमने ये इन्फॉर्मेशन जांच एजेंजीज को दी और उन्होंने कुछ महीनों की जांच के बाद खेल विभाग के कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार कराया।वो अपनी जांच को सही अंजाम तक लेकर जाएं, यही हमारी उम्मीद है और खेलों से या किसी भी विभाग से हर तरफ से क्रप्शन खत्म हो, ऐसी हमारी चेष्टा रहेगी, हमारी कोशिश रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India