नई दिल्ली 18 जनवरी।प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश खनन घोटाला मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी बी. चन्द्रकला और कुछ अन्य लोगों को आज सम्मन भेजा है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अगले सप्ताह इन लोगों से पूछताछ की जाएगी।सीबीआई की ओर से अवैध खनन मामले में दर्ज केस के मुताबिक तब हमीरपुर की जिलाधिकारी के तौर पर तैनात रही बी. चन्द्रकला ने ई-टेन्डर नीति के खिलाफ जाकर कई खनन पट्टे जारी किए।कुछ दिन पहले सीबीआई ने चन्द्रकला के लखनऊ और नोएडा के घरों पर छापे मारकर दो बैंक खाते और एक लॉकर सील करने के साथ ही कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे। उस दौरान कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधानपरिषद सदस्य रमेश मिश्रा के घर पर भी छापे मारे गए थे। इन छापों के बाद सीबीआई ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
सीबीआई की ओर से दर्ज किए केस के मुताबिक 2012 से 2017 तक प्रदेश की कमान संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भूमिका भी जांच के दायरे में है जिनके पास खनन मंत्रालय 2012 से 2013 के बीच था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India