Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मुद्राकोष ने भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आने की जताई उम्मीद

मुद्राकोष ने भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आने की जताई उम्मीद

वाशिंगटन 21 जनवरी।अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष(आईएमएफ) ने कहा है कि इस वर्ष भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी आयेगी।

आई एम एफ ने आज जारी जनवरी माह के विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था के परिदृश्‍य रिपोर्ट में बताया कि इस वर्ष भारत की अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर साढ़े सात प्रतिशत रहेगी जबकि अगले वर्ष ये दर सात दशमलव सात प्रतिशत होगी। भारत की वृद्धि दर इन दो वर्षो में चीन की अनुमानित विकास दर छह दशमलव दो प्रतिशत से एक प्रतिशत अधिक रहेगी।

आई एम एफ ने तेल की कम कीमतों और मौद्रिक सख्‍ती की धीमी गति को भारत की विकास दर में वृद्धि का प्रमुख कारक बताया है।रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा।

इससे पहले प्राइस वाटर हाउस कूपर की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि इस वर्ष भारत विश्‍व की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं की सूची में ब्रिटेन से आगे निकल जायेगा।