Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / न्याायमूर्ति सीकरी सीबीआई के अंतरिम निदेशक के मामले की सुनवाई से हुए अलग

न्याायमूर्ति सीकरी सीबीआई के अंतरिम निदेशक के मामले की सुनवाई से हुए अलग

नई दिल्ली 24 जनवरी।उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति ए.के.सीकरी सीबीआई के अंतरिम निदेशक के रूप में एम. नागेश्‍वर राव की नियुक्ति किये जाने के केन्‍द्र सरकार के फैसले के खिलाफ न्‍यायालय में दायर याचिका की सुनवाई से अलग हो गये हैं।

न्‍यायमूर्ति सीकरी की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने ये मुकदमा कल सुनवाई के लिए एक अन्‍य पीठ को सौंप दिया है।न्‍यायमूर्ति सीकरी उस उच्‍च स्‍तरीय समिति का हिस्‍सा थे, जिसने सी बी आई निदेशक आलोक वर्मा को हटाया था।

पिछली सुनवाई में प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई भी इस मामले की सुनवाई से अलग हो गये थे क्‍योंकि वे सी बी आई के निदेशक का नाम तय करने के लिए गठित चयन समिति के सदस्‍य हैं।इसलिए न्‍यायमूर्ति सीकरी को इस सुनवाई में शामिल किया गया था।