Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / दिल्ली पुलिस ने जैश के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जैश के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 25 जनवरी।दिल्ली पुलिस ने जम्मू कश्मीर के जैश-ए-मोहम्मद के दो  कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यहां आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।

दिल्‍ली पुलिस की विशेष सेल के पुलिस उपायुक्‍त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि इनमें से एक को 20-21 जनवरी की मध्य रात्रि को राजघाट से आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।इसकी पूछताछ से पता चला कि इसने और इसके एक एसोसिएट ने डेल्ही में पांच जगह की रेकी की थी जोकि बड़ी इंपोर्टेंट प्लेसेज हैं जहां पर हैवी फुटफॉल होता है और वहां पर ये जो ऑन गोइंग रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन है इस दौरान इनको एक टेरर स्ट्राइक करना था। दर इंफोमेशन से यह भी पता चला कि रिसेंटली अभी जो श्रीनगर और उसके आसपास जो ग्रेनेड अटैक्स हुए हैं ये उसका भी मास्टक माइंड है।

उन्होने बताया कि यह आतंकवादी हाल ही में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न भागों में ग्रेनेड फेंकने की घटना का मास्टरमाइंड था।दूसरे आतंकवादी को कश्मीर में बांदीपोरा से गिरफ्तार किया गया।