Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन में सर्वश्रेष्ठ कार्य पर निर्वाचन पदाधिकारी को मिला राष्ट्रीय सम्मान

निर्वाचन में सर्वश्रेष्ठ कार्य पर निर्वाचन पदाधिकारी को मिला राष्ट्रीय सम्मान

रायपुर 25 जनवरी।छत्तीसगढ़ में हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा निर्वाचनमें सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया हैं।

यह पुरस्कार आज नई दिल्ली के मानेक-शॉ सेंटर में निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुब्रत साहू को प्रदान किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ को राज्य बनने के बाद पहली बार स्टेट केटेगरी में राष्ट्रीय अवार्ड मिला है।इसके साथ ही नागरिकों के बीच मतदाता जागरूकता विकसित करने और आम नागरिकों के हित में बेहतर प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड भी प्रदान किया गया।इसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की श्रेणी में न्यूज चैनल आई.बी.सी.-24 को और प्रिन्ट मीडिया की श्रेणी में नई दुनिया समाचार पत्र को राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड प्रदान किया गया।