Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

देहरादून 27 जनवरी।उत्‍तराखंड के चंपावत जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार दाह-संस्‍कार के लिए एक शव को ले जा रहे वाहन के खड्ड में गिरने से यह दुर्घटना हुई।गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हलद्वानी के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

केंद्रीय मंत्री अजय टमटा ने दुर्घटनास्‍थल का दौरा किया। मुख्‍यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।