Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेगा भारत- मोदी

देश की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेगा भारत- मोदी

नई दिल्ली 28 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेगा।

श्री मोदी ने आज एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर की समापन परेड को संबोधित करते हुए  कहा कि पिछले चार वर्ष में देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिये गये हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत नाभिकीय त्रय वाले गिने चुने देशों में शामिल हो गया है।प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि नये भारत में भ्रष्‍टाचार की कोई जगह नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री ने कैडेटों से आग्रह किया कि वे सभी प्रकार की नकारात्‍मकता को भुलाकर अपनी और देश की बेहतरी के लिए काम करे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं को अवसर उपलब्‍ध कराने और कार्यबल में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। उन्‍होंने कहा कि पहली बार महिलायें भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनी हैं। प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेटों से आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का आग्रह भी किया।