एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने लोन ब्याज दर घटाई है। जिससे अब लोग कम ब्याज दर लोन ले पाएंगे। वहीं ब्याज दर घटने से ईएमआई भी कम हो जाएगी। बैंक ने ये फैसला रेपो रेट में कटौती के बाद लिया है।
हाल ही में हुई एमपीसी मीटिंग के दौरान आरबीआई ने ये फैसला लिया कि वे रेपो रेट में कटौती करेंगे। 2025 में अब तक रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती हो चुकी है। इस कटौती का असर इनडायरेक्टली लोन ब्याज दर और एफडी के फ्लोटिंग रेट और फिक्स्ड रेट पर देखने को मिलता है।
रेपो रेट में कटौती के बाद अब सभी बैंक लोन के ब्याज दर धीरे-धीरे रिवाइज कर रहे हैं।
कितना कम हो जाएगा आपका लोन?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाने का फैसला किया है। बैंक द्वारा रिवाइज किया ब्याज दर 15 अप्रैल यानी आज से ही लागू हो जाएगा। ये गिरावट हर तरह के लोन में देखने को मिल सकती है। ब्याज दर में हुई इस गिरावट से आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है।
बैंक ने अपने ईबीएलआर को 8.65 फीसदी कर दिया है। पहले ये 8.90 फीसदी हुआ करता था। इसके साथ ही बैंक का नया RLLR 8.25 फीसदी दर्ज किया गया है। पहले ये 8.50 फीसदी था। हालांकि बैंक की ओर से CRP(Credit Risk Premium) में कोई बदलाव नहीं किया है।
सीआरपी को भी ब्याज दर तय करने पर शामिल किया जाता है।
चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने एसबीआई से 20 साल के लिए 8.25 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 10 लाख रुपये का लोन लिया है। तो आपको पहले 8,521 रुपये ईएमआई के रूप में देना होता था। लेकिन अब ये ब्याज दर 8 फीसदी हो गई है। अब आपको 8,364 रुपये ईएमआई पर देने होंगे।