Saturday , October 4 2025

पहलगाम हमले के दोषियों को नही बख्शेंगी सरकार- मोदी

मधुबनी(बिहार) 24 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत हर आतंकवादी और उसे सहायता देने वालों की पहचान करके उनका पता लगाएगा और पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित करेगा।

     श्री मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा में कहा कि आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा और भारत, दुनिया के किसी भी कोने से अपराधियों को ढूंढ निकालेगा।उन्होने कहा कि..ह हमला सिर्फ निहत्‍थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है देश के दुश्‍मनों ने भारत की आत्‍मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्‍पष्‍ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्‍होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्‍पना से भी बडी सजा मिलेगी, सजा मिल करके रहेगी..।

    उन्होने कहा कि आतंकबाद से देश का मनोबल कभी नहीं टूटेगा। उन्‍होंने भारत के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए विश्‍व और वैश्विक नेताओं को धन्‍यवाद दिया।