
देहरादून 29 अप्रैल।उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में कल अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही आधिकारिक रूप से 2025 की चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा।
चारधाम यात्रा के पहले चरण में गंगोत्री और यमुनोत्री धामों पर विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाओं के इंतज़ाम किए गए हैं। ज़िला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर, ट्रैफिक कंट्रोल, और सूचना केंद्रों की व्यवस्था की है। इस बार यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी, मेडिकल टीमें और आपदा राहत दल भी तैनात किए गए हैं।
सभी व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने दावा किया है कि चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से पहले ही, श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है और आज से ही बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। गौरतलब है कि कल यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के बाद, दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जांएगे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					