
पोर्ट लुई 11 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मारीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार और की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने आज शाम पोर्ट लुइ में भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सम्मान प्रदान करने की घोषणा की। ये श्री मोदी को मिलने वाला इस तरह का 21वां सम्मान है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने पर मॉरिशस के लोगों और सरकार को धन्यवाद दिया।
श्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है। मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है। यह उन भारतीयों का सम्मान है, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती की खूब सेवा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम और उनकी पत्नी वीना रामगुलाम को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया-ओसीआई कार्ड जारी करने की भी घोषणा की।