Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / प्रयागराज में सोमवती मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्ना्न कल

प्रयागराज में सोमवती मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्ना्न कल

प्रयागराज 03 फरवरी।यहां चल रहे कुंभ मेले में कल सोमवती मौनी अमावस्‍या के अवसर पर दूसरा शाही स्‍नान होगा।दुनिया भर से करोड़ो श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं।

कल के मौनी अमावस्‍या के शाही स्‍नान को देखते हुए मेडिकल सेवाओं को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। अपर निदेशक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं डॉक्‍टर ए.के पालीवाल ने बताया कि मेला क्षेत्र के कुल 11 अस्‍पतालों और 25 डिस्‍पेंसरियों को स्‍नान के मद्देनजर 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है।स्‍नान घाटों और संगम पर किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए चार रिवर एम्‍बुलेंस तैयार है, वहीं एक एयर एम्‍बुलेंस को भी अलर्ट पर रखा गया है।

मेला क्षेत्र में अत्‍याधुनिक चिकित्‍सा उपकरणों से लैस 86 एम्‍बुलेंस किसी भी स्थिति के लिए तैयार किये गये हैं, जबकि 350 चिकित्‍सक मेला क्षेत्र में अपनी सुविधाएं दे रहे हैं।