Saturday , May 10 2025
Home / बाजार /  पाकिस्तान शेयर बाजार में हाहाकार, रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग

 पाकिस्तान शेयर बाजार में हाहाकार, रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई स्ट्राइक के अगले दिन भी पाकिस्तान के केएसई 100 में कोहराम मचा रहा। खबर लिखते समय पाकिस्तान का केएसई 7,925 अंक गिरकर 102,983,21 पर ट्रेड कर रहा है। जो पहलगाम हमले से अगर देखा जाए तो अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट है। इससे पहले, बुधवार को इसमें 6 हजार अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। 

पाकिस्तान ने रोकी ट्रेडिंग

पाकिस्तान शेयर बाजार के केएसई (KSE-100) में लगातार हो रही गिरावट के चलते लोअर सर्किट लग गया और स्टॉक मार्केट को ट्रेडिंग पर रोक लगानी पड़ गई।