Thursday , July 3 2025
Home / MainSlide / मां ने ट्यूशन जाने के लिए कहा, बेटे ने बिल्डिंग की छत से कूदकर दे दी जान

मां ने ट्यूशन जाने के लिए कहा, बेटे ने बिल्डिंग की छत से कूदकर दे दी जान

मुंबई में एक 14 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने उसे ट्यूशन क्लास में जाने के लिए कहा था। घटना कांदिवली इलाके में ब्रूक बिल्डिंग की है, जहां पंत आरती मकवाना नाम के लड़के ने छत से कूदकर आत्महत्या की है।

पुलिस ने बताया कि लड़के की मां ने अपने बयान में कहा है कि उसने शाम सात बजे के करीब अपने बेटे को ट्यूशन जाने के लिए कहा था, लेकिन उसका मन नहीं था जाने का। लेकिन बार-बार बोलने के बाद लड़का ट्यूशन के लिए घर से निकल गया था।

बार-बार ट्यूशन जाने का कहने पर की आत्महत्या
उसकी मां को लगा कि बेटा ट्यूशन जाने के लिए निकल गया है। पुलिस ने बताया कि लड़के के घर से निकलने के कुछ ही मिनटों के बाद चौकीदार पहुंचा और महिला को बताया कि उसका बेटा बिल्डिंग से गिर गया है और उसे खून से लथपथ पाया गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि परिवार वालों के बयान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन घटना की जांच जारी है।