Wednesday , July 9 2025
Home / MainSlide / मोदी नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

मोदी नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

विंडहोक/नई दिल्ली 09 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने में योगदान के लिए नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एनशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया है।

    यह प्रधानमंत्री मोदी का 27वां और उनके वर्तमान दौरे पर प्राप्त चौथा सम्‍मान है। श्री मोदी ने नामीबिया की सरकार और लोगों का आभार व्यक्त किया।

     श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि नामीबिया के सर्वोच्‍च राष्‍ट्रीय अवार्ड से सम्‍मानित किया जाना मेरे लिए अत्‍यंत गर्व और सम्‍मान की बात है। मैं राष्‍ट्रपति जी का, नामीबिया की सरकार और नामीबिया के लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। मैं इस सम्‍मान को एक सौ 40 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रता के साथ स्‍वीकार करता हॅू।

      उन्होने कहा कि भारत और नामीबिया की मित्रता बहुत पुरानी है।उन्होने कहा कि भारत और नामीबिया अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय से एक दूसरे के साथ खड़े रहे। हमारे मित्रता राजनीति से नहीं बल्कि संघर्ष, सहयोग और आपसी विश्वास से जन्मी है। साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और उज्जवल भविष्य के साझा सपनों ने इसे सींचा है। भविष्य में भी हम एक दूसरे का हाथ थामे विकास पथ पर साथ-साथ आगे बढ़ते रहेंगे।श्री मोदी ने कहा कि भविष्‍य में दोनों देशों की साझेदारी और बढ़ेगी।