बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। तीनों के खिलाफ एक महिला ने शिकायत की थी।
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से अश्लील हरकतें करना और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतना दरोगा और दो सिपाहियों को भारी पड़ गया। महिला की शिकायत पर जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है।
गांव निवासी महिला ने शिकायत करके बताया था कि रास्ते को लेकर उसका पड़ोसी से विवाद हो गया था। इसकी जांच करने पहुंचे दरोगा सतेंद्र कुमार, सिपाही अमित कुमार और मोहित कुमार ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी।
आरोपियों से मिलकर महिला और उसके पति के साथ गाली-गलौज की गई। शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले का संज्ञान लिया। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद दरोगा समेत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India