Thursday , July 17 2025
Home / MainSlide / राहुल गांधी का असम में तीखा हमला: “मुख्यमंत्री खुद को समझते हैं राजा “

राहुल गांधी का असम में तीखा हमला: “मुख्यमंत्री खुद को समझते हैं राजा “

गुवाहाटी, 16 जुलाई । वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खुद को ‘राजा’ समझते हैं, लेकिन असम की जनता उन्हें भ्रष्टाचार के लिए जेल भेजेगी।

     श्री गांधी ने असम के चायगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री में भय है, वह जानते हैं कि कांग्रेस के निडर कार्यकर्ता उन्हें जेल तक पहुंचा देंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शर्मा और उनके परिवार को भ्रष्टाचार के मामलों में जवाबदेह ठहराया जाएगा।

   गांधी ने निर्वाचन आयोग और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाता सूची में धांधली कर भाजपा ने जीत हासिल की। उन्होंने दावा किया कि यही हथकंडे बिहार और असम में भी अपनाए जा रहे हैं।

   पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा, “अब मीडिया हमारा दोस्त नहीं रहा। वे सिर्फ अदाणी, अंबानी, मोदी, शाह और मुख्यमंत्रियों को दिखा रहे हैं — सच को नहीं।”

असम में कांग्रेस की प्रचंड जीत होगी”

राहुल गांधी ने विश्वास जताया कि कांग्रेस आगामी असम विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, “यह विचारधारा की लड़ाई है — एक तरफ आरएसएस की नफरत और हिंसा है, दूसरी तरफ कांग्रेस का सत्य और अहिंसा।”

उन्होंने दो भारत की तस्वीर पेश करते हुए कहा, “आज एक भारत अरबपतियों का है जो भव्य शादियां करते हैं, और दूसरा आम लोगों का जो टैक्स के बोझ तले दबे हैं।”