Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / फेक न्यूज पर नियंत्रण के लिए बनेगा विशेष मॉनिटरिंग सेल

फेक न्यूज पर नियंत्रण के लिए बनेगा विशेष मॉनिटरिंग सेल

रायपुर, 01 मार्च।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सोशल मीडिया पर ’फेक न्यूज’ की मॉनिटरिंग हेतु राज्य स्तरीय विशेष मॉनिटरिंग सेल का गठन करने का निर्णय लिया गया है।

इस विशेष सेल के अध्यक्ष पुलिस विभाग में आई.जी. स्तर के अधिकारी होंगे। सेल के सदस्यों में वरिष्ठ पत्रकार, एस.पी. स्तर के अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता, जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी और चिप्स के अधिकारी रहेंगे।

यह राज्य स्तरीय सेल छत्तीसगढ़ में फेक न्यूज की मॉनिटरिंग और इन पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगा। साथ ही फेक न्यूज की जानकारी मिलने पर स्वतः संज्ञान ले सकेगा।