Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 02 मार्च।जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले में आज भी पाकिस्‍तान की ओर से संघर्षविराम का उल्‍लंघन किया गया।

रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया कि लगभग साढ़े 12 बजे पाकिस्‍तानी सेना ने नौशेरा सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के पास अकारण गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

कल रात पुंछ जिले के सोलातरी गांव में पाकिस्‍तानी सेना की गोलाबारी में एक परिवार के तीन सदस्‍य मारे गये थे।