Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सेना के पांच जवानों में से एक का शव निकाला गया

सेना के पांच जवानों में से एक का शव निकाला गया

शिमला 03 मार्च।हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के नामग्या डोगरी इलाके में हिमस्खलन में पिछले 11 दिनों से लापता सेना के पांच जवानों में से एक का शव निकाल लिया गया है।

भारत-तिब्‍बत सीमा के समीप 20 फरवरी को हिमस्‍खलन के चपेट में आए एक जवान का शव कल सुबह मिल गया।शव की पहचान हिमाचल प्रदेश के सोलंग जिला निवासी राजेश ऋषि के रूप में हुई है। लापता जवानों की तलाश में 500 से ज्‍यादा लोगों की टीम बीते 11 दिनों से जुटी है।

गौरतलब है कि जिला किन्‍नौर के शिपकिला बॉर्डर पर नामग्‍या  डोगरी नाले में आये हिमस्‍खलन में छह जवान बर्फ में दफन हो गये थे, जिनमें से एक जवान का शव उसी दिन मिल गया था। अन्‍य लापता चार जवानों की तलाश में सर्च अभियान जारी है।