
नई दिल्ली, 23 जुलाई ।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव प्रणाली में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में चुनावों की चोरी हो रही है।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बहाने मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और यह प्रक्रिया चुनावों को प्रभावित करने की साजिश का हिस्सा है।
राहुल गांधी ने कहा, “यह सिर्फ बिहार की बात नहीं है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की गई है। हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी की मांग की, लेकिन हमें कुछ भी नहीं दिया गया। सरकार ने तो वीडियोग्राफी से संबंधित कानून ही बदल दिया।”
उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में चुनाव से पहले एक करोड़ नए मतदाता जोड़े गए, और कर्नाटक में एक निर्वाचन क्षेत्र में छह महीने के गहन अध्ययन के बाद भारी गड़बड़ियाँ उजागर हुईं। “हमने यह पूरा खेल समझ लिया है कि कैसे चुनाव चोरी किए जा रहे हैं,” राहुल गांधी ने कहा।
‘INDIA’ गठबंधन की रणनीति
राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा केवल राजनीतिक नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा से जुड़ा है। उन्होंने कहा, “हम चुप नहीं बैठेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन इस मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाएगा।”
उन्होंने दावा किया कि सरकार अब बिहार में नए तरीकों से मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर रही है, जिसमें पुराने नाम हटाकर नए वोटर जोड़े जा रहे हैं, जिससे निष्पक्ष चुनावों पर खतरा मंडरा रहा है।
श्री गांधी ने बाद में एक्स में किए पोस्ट में आरोप दोहराते हुए कहा कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है! महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की – वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। INDIA गठबंधन जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India