Saturday , October 25 2025

अजय जयराम पुरूष सिंगल्स के फाइनल में

होची मिन्ह सिटी 11 अगस्त।वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के अजय जयराम पुरूष सिंगल्‍स के फाइनल में पहुंच गये हैं।

अजय जयराम ने सातवीं वरीयता प्राप्‍त जापान के यू इगाराशी को 21-14, 21-19 से हराया।

वहीं मिथुन मंजुनाथ सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के शेसर हीरेन रुसतावितो से हार गए हैं।