Wednesday , November 26 2025

सी.जी.ओ. कॉम्पलेक्स स्थित भवन में आग लगने से एक की मौत

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली 06 मार्च।मध्‍य दिल्‍ली के सी.जी.ओ. कॉम्‍पलेक्‍स में स्थित पंडित दीनदयाल अंत्‍योदय भवन की पांचवी मंजिल में आज सवेरे आग लग गई।इस घटना में सीआईएसएफ के एक सब इंस्‍पेक्‍टर की मौत हो गई।

अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि जहरीली गैस पेट के अंदर जाने के कारण सब इंस्‍पेक्‍टर एम पी गोदारा घायल हो गए। उन्‍हें एम्‍स ले जाया गया जहां उनकी मृत्‍यु हो गई।

घटनास्‍थल पर तत्‍काल 24 दमकल भेजे गए और आग पर काबू पा लिया गया।