
बीजापुर 08 अगस्त।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की प्रभावी रणनीति, सुरक्षाबलों के लगातार सफल अभियानों और आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की सफलता के कारण बस्तर और बीजापुर में नक्सल गतिविधियाँ सिमट रही हैं।
श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है, और इसके समूल खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता और समर्पण अत्यंत आवश्यक है।
अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बीजापुर जिला कार्यालय में विभिन्न संगठनों और विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में व्यापारी संगठन, खदान एवं सड़क निर्माण से जुड़े प्रतिनिधि, सर्व आदिवासी समाज, जनजातीय सुरक्षा मंच, वनवासी कल्याण समिति और बैंकों के अधिकारी शामिल हुए।
उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बीजापुर की जनता अब गुमराह नहीं हो सकती। जिस प्रकार से विकास में जनभागीदारी बढ़ रही है, वह इस क्षेत्र को शांति, सुरक्षा और विश्वास के साथ आगे बढ़ने का मार्ग दिखा रही है। जल्द ही बीजापुर भी सामान्य क्षेत्रों की तरह सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित होगा।