Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति सशस्त्र सेना कर्मियों को शौर्य सम्मान से किया अलंकृत

राष्ट्रपति सशस्त्र सेना कर्मियों को शौर्य सम्मान से किया अलंकृत

नई दिल्ली 14 मार्च।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सशस्‍त्र सेना कर्मियों को तीन कीर्ति चक्र और 15 शौर्य चक्र प्रदान किए।

श्री कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में शौर्य सम्‍मान और विशिष्‍ट सेवा सम्‍मान प्रदान किए। दो कीर्ति चक्र और एक शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किये गये। राष्‍ट्रपति ने सशस्‍त्र सेनाओं के वरिष्‍ठ अधिकारियों को 15 परम विशिष्‍ट सेवा पदक, एक उत्‍तम युद्ध सेवा पदक और 25 अति विशिष्‍ट सेवा पदक भी प्रदान किए।

परम विशिष्‍ट सेवा पदक से सम्‍मानित होने वालों में थल सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत भी शामिल थे।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन और अन्‍य गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।