न्यूयार्क 04सितम्बर।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के कल के परमाणु परीक्षण पर विचार के लिए आज आपात बैठक करेगी।
अमरीकी मिशन ने एक बयान में कहा कि अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान और दक्षिण कोरिया ने तत्काल बैठक बुलाने का आग्रह किया था। परिषद खुले सत्र में इस मुद्दे पर विचार करेगी। इससे पहले उत्तर कोरिया की कार्रवाई को लेकर अन्य कई बैठकें खुले सत्र में नहीं हुई थीं।
कल का भूमिगत परीक्षण उत्तर कोरिया का छठा परमाणु परीक्षण था। उत्तर कोरिया का मिसाइल कार्यक्रम और परीक्षण संयुक्त राष्ट्र प्रावधानों का उल्लंघन हैं।