स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नया रायपुर स्थित मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक कर अस्पताल के जीर्णोद्धार, नए निर्माण कार्य और 700 बेड के एकीकृत अस्पताल के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल को जल्द ही आधुनिक स्वरूप मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नया रायपुर स्थित मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक कर अस्पताल के जीर्णोद्धार, नए निर्माण कार्य और 700 बेड के एकीकृत अस्पताल के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, चिकित्सा छात्रों के हॉस्टल और सिकल सेल संस्थान के निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी। अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम और आपातकालीन प्रबंधन को मजबूत करने पर भी विचार हुआ। मंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम तुरंत उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग राज्य के सबसे बड़े अस्पताल को जल्द ही आधुनिक स्वरूप में सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत, सीजीएमएससी प्रबंध संचालक रितेश अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज रायपुर के डीन विवेक चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक संतोष सोनकर और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।